Wednesday 3 December 2014

हाय रे वन्दे------

अपने मालिक को ही भूला
आकर इस संसार में !
माया के झूले में झूला
आकर इस संसार में !

लोभ, मोह और काम, क्रोध के
सिवा न कोई काम किया !
इतना उलझ गया दुनिया में
कभी न उसका नाम लिया !
        बस अपने ही सुख में फूला
        आकर इस संसार में !

लालच देकर माया ने
इतना तुझे लाचार किया !
भटक रहा तू अपने पथ से
यह भी न कभी विचार किया !
          मन-बुद्धि से हुआ तू लूला
          आकर इस संसार में !

उलझा रहा सदा मन तेरा
ऐन्द्रिक सुख के जाल में !
भूल गया जाना है तुझे भी
एक दिन काल के गाल में !
         गुनाह न अपना कभी कबूला
         आकर इस संसार में !

खूब लुभाया झूठ ने तुझको
सच की दुनिया रास न आई !
मालिक के दर तक जाने की
जिसने भी तुझको राह दिखाई !
         हुआ उसी पर आगबबूला
         आकर इस संसार में !

अपने मालिक को ही भूला
आकर इस संसार में !
माया के झूले में झूला
आकर इस संसार में !

-सीमा अग्रवाल

No comments:

Post a Comment