Sunday 22 May 2016

तुम प्रतिमा शब्दों की मेरे ----

तुम प्रतिमा शब्दों की मेरे
भावों का मेरे आलम्बन !
तुम मेरी लघुता की गरिमा
जड़ता का मेरी स्पंदन !

अब मैं तुमसे दूर कहाँ
मन से मन के तार जुड़े
पग बढ़ें जिधर भी मेरे
मन ये तुम्हारी ओर मुड़े

चाह रही ना कोई बाकी
मिला तुम्हारा अवलंबन !

सांध्य गगन में जीवन के
चाँद से नजर तुम आए
पाकर मन की शीतलता
मेरा रोम- रोम हरषाए

सरकने लगा है धीरे धीरे
ख्वाबों से मेरे अवगुंठन !

तुम आदर्श मेरे जीवन के
सृजन का आधार हो तुम
दूर रहो तुम चाहे जितना
मन में सदा साकार हो तुम

मेरे उच्छृंखल प्राणों का
हो तुम्हीं मर्यादित बंधन !

बीन- सी स्वर लहरी सुन
होता विकल मन का हिरन
निरख छवि घनश्याम-सी
मन- मयूर करता है नर्तन

झंकृत हो उठता तार-तार
है कैसा अद्भुत ये आकर्षन !

- सीमा

No comments:

Post a Comment