Wednesday 12 August 2015

एक चकोर चाँद से मिलने चला भाग्यलिपि अपनी बदलने चला ! चुभे पग में इतने कंटक, प्रस्तर ठोकर लगी, जमीं पर आन गिरा ! --- सीमा ---

Wednesday 5 August 2015

मुझे याद तुम्हारी आई---

खोई रही ख्यालों में तुम्हारे
पलभर नींद मुझे ना आई !
तुम क्या जानो तुम बिन,
तन्हा कैसे मैंने रैन बिताई !

तकती रही तस्वीर तुम्हारी
सुधबुध अपनी बिसराई
मुझे याद तुम्हारी आई !

पंछी लौटे नीड़ में अपने
नभ में संध्या घिर आई
मुझे याद तुम्हारी आई !

रोमांचित हो उठी धरा
जब नभ में बदली छाई
मुझे याद तुम्हारी आई !

रो रो व्यथित सावन ने
अश्कों की झड़ी लगाई
मुझे याद तुम्हारी आई !

चाँद के आगोश में जब
निशा शरमाई सकुचाई
मुझे याद तुम्हारी आई

चुपके से आ चकोर को
चाँद ने चादर धवल उढ़ाई
मुझे याद तुम्हारी आई !

                   --- सीमा ---

Monday 3 August 2015

ए रुह मेरी----

ए रुह मेरी ! तू चंद पलों को
जा प्रिय से मेरे मिलकर आ
जा दबे पाँव से चुपके चुपके
हाले दिल उनसे कहकर आ !

पड़ी माथे उनके एक अलक
जगाती प्यार की मधुर ललक
चूम आ उन उनींदी पलकों को
भर ला आँखों में प्रिय झलक

खुद को बिसारूँ उन्हें निहारूँ
छवि ऐसी मधुर आँककर ला !

सोये मिलें गर प्रियवर मेरे
लिये नयनों में ख्वाब मृदुल
गर्व से दीपित मुखमंडल पर
थिरकती हो मुस्कान अतुल

हौले से मासूम कपोलों पर
चुंबन मधुर अर्पित कर आ !

औरों का ख्याल तो रखते हैं
पर खुद की उन्हें परवाह नहीं
सबकी चाह करते हैं पूरी, पर
अपनी उनकी कोई चाह नहीं

तू प्यार से उनके तन मन को
सहला के सारी थकन मिटा !

भोली भाली शक्ल है उनकी
सबपे भारी अक्ल है उनकी
ऐसी निराली है उनकी अदा
देखेगी जो तू भी होगी फिदा

तुझे रुचे जो सबसे ज्यादा
छवि ऐसी एक छांटकर ला !

बहुत प्यारी हैं उनकी बातें
हँसते हँसते कट जाएँ रातें
कली मन की खिल जाती
जब होतीं प्यार की बरसातें

ले, सूनी अंखियों में अपनी
लाज का काजल आंजकर जा !

पहचान तो उन्हें तू लेगी ना
देख जा कुछ छवियाँ न्यारी
चाँद सा उजला रूप उनका
भोले शंकर सी सूरत प्यारी

बाँकी छवि कान्हा सी उनकी
तू दिल में अपने टाँककर जा !

भोली सी उस मुखाकृति पर
क्यों उदासी की परतें गहरी
पथ में इतने अवरोध हैं कैसे
जिंदगी जहाँ आकर है ठहरी

क्यूँ इतने गम पाले हैं मन में
तू भीतर उनके झाँककर आ !

ए रूह मेरी तू चंद पलों को
जा प्रिय से मेरे मिलकर आ
पावन रज उनके चरणों की
मस्तक पर मेरे लाके सजा !

करके पूरी ख्वाहिश ये मेरी
आहिस्ता मुझमें आन समा !

ए रूह मेरी-----

                         --- सीमा ---