Thursday 21 April 2016

बस तुममें तुमको देखा है---

चाँद नहीं सूरज भी नहीं
बस तुममें तुमको देखा है !
सबसे अलग सबसे जुदा
बस हमने तुमको देखा है !

छल नहीं, कोई छद्म नहीं
अहं नहीं, कोई दंभ नहीं
स्नेहिल नजरों से मंद-मंद
मुस्कुराते तुमको देखा है !

धवल चंद्र सम रूप तुम्हारा
वृत्त ज्यों निर्मल जल की धारा
स्त्रवनों में मधुरिम बतियों का
रस ढुलकाते तुमको देखा है !

यूँ तो दूर बहुत तुम पास नही
मिलने की भी कोई आस नहीं
आँखें मूंद पर जब भी देखा
अपने दिल में तुमको देखा है !

लुकते, छिपते, ओझल होते
कभी शांत कभी चंचल होते
इंदु सम अपने मन-मानस में
अठखेली करते तुमको देखा है !

बहुमुखी प्रतिभा को धारे
अद्भुत मौलिक सृजन सहारे
कन- कन में इस जगती के
सुधा छलकाते तुमको देखा है !

- सीमा

No comments:

Post a Comment