Monday 8 December 2014

मेरी गली वो आए ------

मेरी गली वो आए , इक
झलक दिखा कर चले गए
खुशी का एक झोंका मानो ,
मेरे गम ने देखा है !

प्यार की पेंग बढ़ा रहे थे,
छूने गगन को जा रहे थे
एक झटका लगा तो सच
धरती का सामने अपने देखा है !

ख्वाबों की दुनिया रास न आई
सच पर अपनी नजर टिकाई
पंख झुलसते अरमानों के,
सपनों को सिसकते देखा है !

मेरी चाहत की तुम हो सीमा
तुम्हारे सिवा कोई चाह नहीं
सुन ये मन ही मन इठलाते
खुद को भी हमने देखा है !

मुकर गये वो वादे से अपने
शायद मजबूरी थी उनकी
यूँ तो चुपके चुपके अश्क बहाते
उनको हमने देखा है !

बहुत पुकारा उस निर्दयी को
वहाँ से कोई सदा न आई
मोम इन आँखों से हमने
पत्थर होते देखा है !

अब भी वो आते जाते हैं
दिल की गली से होकर
पर राह गुजरते अजनबी सा
अब उनको हमने देखा है !

-सीमा अग्रवाल

No comments:

Post a Comment