Saturday, 31 May 2025

रहिए सदा सतर्क...

बात-बात पर हेकड़ी, बात-बात पर रार।
ऐसे जुल्मी जीव से,       पाएँ कैसे पार।।

बातें सज्जन सी करें, रक्खें मन में चोर।
ओछे-ओछे कर्म कर, होते हर्ष विभोर।।

अहित चाहना और का, उल्टी माला फेर।
कुत्सित ऐसी भावना,   पल में होती ढेर।।

नफरतजीवी जीव से, रहिए सदा सतर्क।
मीठा-मीठा बोलकर,   कर दे बेड़ा गर्क।।

© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद ( उ. प्र. )

No comments:

Post a Comment