Monday 28 September 2015

अब तक यूं ही गँवाया जीवन

तुलसीदास जी द्वारा रचित पद "अब लौं नसानी अब ना नसैहौं" का भावानुवाद---

अब तक यूं ही गँवाया जीवन, अब ना व्यर्थ गँवाऊंगा !
जाग गया हूँ राम-कृपा से, फिर बिस्तर नहीं लगाऊंगा !

हर चिंता को हरने वाली, राम- नाम की मणि मनोहर
सदा ह्रदय में बास करेगी, बनकर उनकी अचल धरोहर
राम-नाम-सेतु पर चढ़कर, भव- सागर तर जाऊंगा ।
अब तक यूं ही गँवाया जीवन, अब ना व्यर्थ गँवाऊंगा ।

अपने वश में जान ये इन्द्रियाँ,खूब हँसी हैं मुझ पर
आज इन्हें काबू में करके, लगाम कसूंगा मैं इन पर
राम-नाम से चलेगा शासन, ऐन्द्रिक- राज हटाऊंगा ।
अब तक यूं ही गँवाया जीवन, अब ना व्यर्थ गँवाऊंगा ।

झूठे रस के लोभ में कितना, मन का भौंरा भटका है
जब-जब इसने चोंच बढ़ाई, तब-तब काँटों में अटका है
राम-रसायन पीने अब, चरणकमलों में इसे बसाऊंगा ।

अब तक यूं ही गँवाया जीवन, अब ना व्यर्थ गँवाऊंगा ।
जाग गया हूँ राम-कृपा से, फिर बिस्तर नहीं लगाऊंगा ।

                      --- डॉ0 सीमा अग्रवाल ---

No comments:

Post a Comment