Saturday 6 August 2016

सौदागर सपनों का

रात ख्वाब में आया मेरे एक सौदागर सपनों का
कितने ख्वाब दिखा गया मुझको वो सौदागर सपनों का

मैंने पूछा- मोल है क्या ?
वह बोला- कोई मोल नहीं
जितना जी चाहे देखो इन्हें
कोई हिसाब कोई तोल नहीं
भर गया आँखों में सपने अनगिन वो सौदागर सपनों का

बोला- यूं शरमाओ ना
पास तो मेरे आओ ना
स्पर्श कर मन-आँखों से
तासीर इनकी बताओ ना
भोली अदा से लुभा गया मुझको वो सौदागर सपनों का

चाँद सा उजला  उसका रूप
आ रही थी छनकर मीठी धूप
थिरकता मुख पर मृदुल हास
किरनें करती थीं अद्भुत लास
स्नेह-डोर से बाँध गया मुझको वो सौदागर सपनों का
रात ख्वाब में आया मेरे एक सौदागर सपनों का

- सीमा

No comments:

Post a Comment