Sunday, 23 November 2025

सफ़र जिंदगी का...

सफर जिंदगी का सरल अब कहाँ है !
सुकूं वो दिलों में रहा अब कहाँ है !

बदल सा रहा है चलन भी घरों का,
इमारत बड़ी घर बड़ा अब कहाँ है !

फलित अब न होतीं दुआएँ-बलाएँ,
कथन में रहा वो असर अब कहाँ है !

गहन है उदासी वदन पर तुम्हारे,
चपलता भरी वो नजर अब कहाँ है !

सभी का जहां ये वतन भी सभी का,
मगर एकता की झलक अब कहाँ है !

रहन भी सहन भी बदल सब गया है,
बड़ों की घरों में कदर अब कहाँ है !

© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद

No comments:

Post a Comment